दोस्तो आज हम आप लोगों को इस लेख में मुंबाई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी के जीवन से जुड़े 5 राज के बारे में बताने वाला हूं, जिसे भारत देश में लगभग से लगभग लोगों को नहीं पता है, तो आप भी इनकी पूरी सच्चाई जानिए।
1- नीता अंबानी के पिता का नाम रविंद्रभाई दलाल और माता का नाम पूर्णिमा दलाल है. इनके पिता बिरला समूह के वरिष्ठ अधिकारी रह चुके हैं. इनकी एक बहन है जिसका नाम ममता दलाल (अध्यापक) है.
1- नीता अंबानी के पिता का नाम रविंद्रभाई दलाल और माता का नाम पूर्णिमा दलाल है. इनके पिता बिरला समूह के वरिष्ठ अधिकारी रह चुके हैं. इनकी एक बहन है जिसका नाम ममता दलाल (अध्यापक) है.
2- आईपीएल टीम मुंबई इंडियन्स की मालकिन नीता अंबानी का सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट है.
3- नीता अंबानी के पास कई महंगी कारे और जहाज हैं. इनके पास बेंटले फ्लाइंग स्पूर, रोल्स रॉयस फैंटम, मर्सिडीज बेंज एस क्लास, मेबच 62 और बीएमडब्लू 760li जैसी कारें हैं. इसके अलावा इनके पास बोइंग बिजनेस जेट 2, फाल्कन 900EX और एयरबस 319 कॉरपोरेट जेट हैं.
4- नीता अंबानी एक वकील बनना चाहती थीं, लेकिन अपने ससुर की बीमारी की वजह नीता अंबानी को अपनी वकालत की पढ़ाई को बीच में ही त्यागना पड़ा.
5- नीता अंबानी एक प्रशिक्षित भरतनाट्यम नर्तक भी हैं. आपको बता दें नीता अंबानी अपने दिन का आगाज जापान की सबसे पुरानी क्रॉकरी ‘नोरिटेक’ के कप में चाय पीकर करती हैं. इस कप की कीमत ₹1.5 करोड़ है.
0 Comments